24 APRWEDNESDAY2024 7:57:01 PM
Nari

मानसून में इस तरह करें घुंघराले बालों की खास देखभाल

  • Updated: 07 Jul, 2017 01:21 PM
मानसून में इस तरह करें घुंघराले बालों की खास देखभाल

घुंघराले बालों की देखभाल : बारिश के दिनों में बालों और त्वचा की कई तरह की परेशानियां हो जाती हैं। इस मौसम में बाल झड़ने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं। खासकर घुंघराले बालों वाली महिलाओं को ज्यादा समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। मानसून के मौसम में बालों में हर दम नमी बनी रहती है जिस वजह से घुंघराले बालों में छल्ले बन जाते हैं और बाल उलझ जाते हैं। ऐसे में बालों को सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है और कोई भी हेयरस्टाइल सही तरीके से नहीं बन पाता। इसके लिए इस मौसम में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है।

1. तेल लगाएं
घुंघराले बालों वाली महिलाओं को हफ्ते में 2 बार तेल से मसाज करें और शैम्पू करें जिससे बाल मुलायम रहेंगे। 

2. सीरम या कंडीशनर
 इस मौसम  में बालों में हर समय एंटी-ऑक्सीडैंट क्रीम, सीरम या कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बालों में उलझन नहीं पड़ेगी और झड़ने भी बंद हो जाएंगे।

3. हेयर मास्क
बारिश के दिनों में घुंघराले बालों पर हेयर मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। इससे बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल मजबूत बनेंगे।

4. गीले बालों को सुखाएं
गीले बालों को कभी बांधना नहीं चाहिए। अगर अचानक बाहर जाना पड़े तो बालों को पहले अच्छे से सूखा लें और फिर ही बाहर जाएं।

5. हेयर कलर न लगाएं 
ज्यादातर महिलाएं हर 2 महीने में हेयर स्पा या हेयर कलर करवाती हैं लेकिन इस मौसम में बालों में किसी भी तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल न करें।



 

Related News