25 APRTHURSDAY2024 9:57:48 AM
Nari

इन तरीकों से करें फ्रूट डैकोरेशन और बटोर लें ढेरों तारीफें!

  • Updated: 24 May, 2018 01:28 PM
इन तरीकों से करें फ्रूट डैकोरेशन और बटोर लें ढेरों तारीफें!

जब भी मेहमान घर पर आते हैं तो अक्सर उनके लिए तरह-तरह के पकवान बानाएं जाते हैं। मगर खाना चाहे कितना भी स्वादिष्ट क्यों ना बनी हो। पर अगर उसको अच्छे तरीके से ना सजाएं जाए तो खाना खाने का मन नहीं करता। फूड या फ्रूट को सिंपल तरीके से टेबल पर रखने की बजाए उसको थोड़ा सजाकर भी रखा जा सकता है। अगर आप भी मेहनमानों और अपने बच्चों को खाने के टेबल पर खुश देखना चाहते हैं तो खाने को थोड़ा डैकोरेट करें। आज हम आपको फूड और फ्रूट डैकोरेशन के आइडियाज बताएंगे जो आपके बड़े काम का आएंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

एक प्लेट में ढेर सारे फ्रूट रखकर उनको अलग-अलग जगह पर रखें। एक साथ प्लेट पर पड़े रंग-बिरंगे फ्रूट देखने में अच्छे लगेगें। इनको देखते ही खाने का मन भी करेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


फ्रूट के कवर को फेंकने की बजाए उनमें फलों को रखें। इस तरह इनोवेटिव तरकी से फ्रूट को डैकोरेट करें। 

 

PunjabKesari

 


फ्रूट पीजा बनाकर भी बच्चों को खिला सकते हैं। 

 

PunjabKesari


Popsicles बनाकर भी बच्चों को फ्रूट खिला सकते हैं।

 

PunjabKesari


किसी पक्षी की शक्ल के आकार की तरह भी फ्रूट को सजा सकते हैं। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News