19 APRFRIDAY2024 5:00:33 PM
Nari

भूलकर भी न करें इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का लंबे समय तक इस्तेमाल

  • Updated: 10 Oct, 2017 05:42 PM
भूलकर भी न करें इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का लंबे समय तक इस्तेमाल

आजकल तो हर लड़की ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है लेकिन कुछ लड़कियां अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को ज्यादा समय तक यूस कर लेती है। ऐसा करना आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए जानते है अपने ब्यूटी प्रॉडक्टस को कितने समय बाद बदलना जरूरी होता है।
 

1. सनस्क्रीन
विटामिन ए युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल हमेशा रात में ही करना चाहिए। क्योंकि विटामिन ए सूर्य की किरणों में आते ही स्किन कैंसर का खतरा पैदा करता है।

PunjabKesari

2. ब्रश
इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में पिंपल्स, रूखापन और खुजली हो सकती है। इसका बार-बार इस्तेमाल करने से इसमें हर बार कुछ किटाणु रह जाते है। ज्यादा समय के यही किटाणु आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है।

PunjabKesari

3. शैंम्पू
ज्यादा समय तक पड़े हुए शैम्पू का इस्तेमाल आपके सिर में स्कैलप इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकता है। इसके अलावा लंबे समय तक पड़े हुए शैम्पू के यूस से बालों का झड़ना और सिर में रक्त संचार रबकना जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

PunjabKesari

4. सिलिकॉन प्राइमर
स्किन प्रॉब्लम को छुपाने वाली पाइमर आपकी त्वचा के लिए मुंहांसे और झाइयों का कारण बन सकता है। इससे स्किन के रोम छिद्र बंद होने के कारण आपको ये प्रॉब्लम हो सकती है।

PunjabKesari

5. लिक्विड लिपस्टिक
ज्यादा समय के बाद लिक्विड लिपस्टिक खराब हो जाती है। इन्हें ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने के कारण आपके होंठों में रूखापन और कालापन आ जाता है। इसकी बजाएं आप नारियल के तेल से होंठों का मसाज कर सकते है।

PunjabKesari

Related News