18 APRTHURSDAY2024 4:35:05 AM
Nari

बेकार प्लास्टिक गिलास को फैंके नहीं, बनाएं कई Creative चीजें

  • Updated: 04 Sep, 2017 04:55 PM
बेकार प्लास्टिक गिलास को फैंके नहीं, बनाएं कई Creative चीजें

घर सजाने के टिप्स : घर में कोई फंक्शन हो तो अक्सर पानी या चाय पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास लाए जाते  हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद फैंक दिया जाता है लकिन इन्हें फैंकने की बजाए घर के लिए कुछ क्रिएटिव चीजें बनाई जा सकती हैं। आइए जानिए बेकार प्लास्टिक गिलास को कैसे इस्तेमाल में लाया जाए।


 फ्लावर पोट
प्लास्टिक के गिलासों पर अलग-अलग पेंट करें और उस पर मनचाहा डिजाइन बना दें। अब इसमें मिट्टी डालकर छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं। इन्हें एक के ऊपर एक रखकर घर के किसी कोने में रख सकते हैं जहां पौंधों को पर्याप्त हवा भी मिले।
PunjabKesari

 पैन हॉल्डर
बेकार प्लास्टिक के गिलास से पैन हॉल्डर भी बना सकते  हैं। इस पर पेंट करें और बच्चों के पैन-पैंसिल और छोटी-मोटी चीजें रख सकते हैं।
PunjabKesari

 टेबल लैंप
प्लास्टिक कप को एक के ऊपर एक रखकर गोलाई में एक बोल की तरह बना लें। इसके बीच में इलैक्ट्रिक बल्ब लगाएं और इसके नीचे एक स्टैंड लगाकर बैड के पास रख दें। आपका टेबल लैंप तैयार है।
PunjabKesari
PunjabKesari
 

एक्सेसरीज रखने में
महिलाओं के पास कई छोटी-छोटी ज्वैलरी होती है। ऐसे में प्लास्टिक के गिलास पर पेंट करके उसमें रोजाना इस्तेमाल आने वाली ज्वैलरी रख दें। 

 

 

Related News