19 APRFRIDAY2024 5:40:24 PM
Nari

इन 5 परेशानियों में बिल्कुन न करें स्क्रब का इस्तेमाल

  • Updated: 05 Sep, 2017 04:50 PM
इन 5 परेशानियों में बिल्कुन न करें स्क्रब का इस्तेमाल

खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लड़कियां समय-समय पर ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। धूल-मिट्टी से छुटकारा पाने के लिए और जल्दी निखार पाने के लिए लड़कियां स्क्रबिंग का सहारा लेती हैं। माना जाता है कि इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन की कुछ प्रॉब्लम में स्क्रब करने से नुकसान हो सकता है। आपको भी बिना सोचे समझे स्क्रब करने की आदत हैं तो पहले जान लें ये सब बातें। 


1. सनबर्न 

PunjabKesari
धूप के कारण त्वचा काली हो गई है तो स्कर्ब करने की गलती न करें। इससे त्वचा छिलकर संक्रमण का खतरा हो सकता है। सनबर्न ठीक होने के बाद स्क्रबिंग कर सकते हैं। 

2. स्किन ट्रीटमेंट 

PunjabKesari
किसी तरह का स्किन ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो स्क्रबिंग करने की गलती न करें। किसी तरह के पील ऑफ मास्क के बाद स्क्र‍ब के प्रयोग से बचना चाहिए।   

3. सर्जरी 
सर्जरी के बाद जब तक त्वचा पूरी तरह से ठीक न हो जाए तब तक स्क्रबिंग न करें। इससे स्किन खराब हो सकती है। 

4. ब्लीच के दौरान
त्वचा पर अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट न करें। ब्लीच के साथ कभी भी स्क्रब न करें। इससे खुलजी,लालगी,रैशेज की प्रॉब्लम हो सकती है। 

5. कीडे के काटने पर 

PunjabKesari

अगर स्किन पर किसी मच्छर या कीडे ने काट लिया हो तो स्क्रबिंग भूल कर भी न करें। इससे परेशानी बढ़ भी सकती है। 

Related News