16 APRTUESDAY2024 9:47:20 AM
Nari

DIY Ideas: मैप से बनाएं गुलाब के फूल

  • Updated: 31 Mar, 2018 03:27 PM
DIY Ideas: मैप से बनाएं गुलाब के फूल

घर की खूबसूरती बढ़ाने और शुद्ध वातावरण के लिए आजकल लोग फूलों से सजावट करते हैं। घर में फूलों की सजावट करने से सारा दिन फ्रैशनेस का अहसास होता रहता है लेकिन गर्मी के मौसम में ताजे फूल जल्दी मुरझा जाते हैं। इसके कारण फ्लावर वॉस में ताजे फूल रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर खुद मैप से सजावटी और खूबसूरत फूल बना सकते हैं। मैप से बने गुलाब के फूल आपके घर और सैंटर टेबल की रौनक को ओर बढ़ा देंगे।
 

जरूरी सामान:

PunjabKesari
मैप्स
टेंपलेट्स
फ्लोरिस्ट वायर (हरे रंग की)
टेप
कैंची
पेन या पेंसिल
ग्लू

फ्लावर बनाने का तरीका
1. सबसे पहले पेपर पर अलग-अलग आकार की पंखुड़ियां ड्रा करके टेंपलेट्स बना लें।

2. इन टेंपलेट्स को मैप के उपर रखकर ड्रा करें और उसके बाद काट लें।

3. गुलाब के फूल की डंडी बनाने के लिए फ्लोरिस्ट वायर को काटकर उसपर टेप लपेट दें।

4. एक पंखुडी को गोल घुमाएं और उसे वायर पर चिपका दें। इसी तरह दूसरी पंखुड़ी को गोलाई देकर हल्की तिरछी करके चिपका दें।

PunjabKesari
5. एक पंखुड़ी के बेस को डंडी पर चिपका दें। इसके बाद बाकी सभी पंखुड़ियों को ओवरलैप करते हुए गोल आकार में चिपकाते जाएं।

6. मीडियम आकार वाली पंखुड़ियों को ओवरलैप करते हुए बाहर के हिस्से में लगाएं और उसके बाद एक छोटी पंखुड़ी चिपका दें। इसके बाद बाकी बची पंखुड़ियों को भी इसी तरह चिपकाएं।

7. अब इन गुलाब के फूलों को आप गुलदस्ते में सजाकर टेबल पर रख दें। आप चाहे तो इस पर परफ्यूम भी लगा सकती है। जिससे यह फूल महक उठेंगे।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News