19 APRFRIDAY2024 3:20:45 AM
interior decoration

बड़े काम आएंगे पुराने Tin Cans, स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल

  • Updated: 08 Dec, 2017 06:11 PM
बड़े काम आएंगे पुराने Tin Cans, स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल

टिन के डिब्बे लगभग हर घर में होते हैं, जिनको अक्सर बेकार समझकर रद्दी या कचरे में फैंक दिया जाता है। आप चाहें तो इन टिन के डिब्बों को इस्तेमाल करके अपनी कई क्रिएटिविटी दिखा सकते है। आप ही नहीं, बल्कि अपने बच्चों को भी इन डिब्बों के मदद से कई क्रॉफ्ट बनाना सिखा सकते है। आइए जानते है बेकार समझे जानें वाले टिन के डिब्बों को कैसे किया जा सकता है दोबारा से इस्तेमाल। 

 

1. Pedestals for candles

PunjabKesari
इन टिन के डिब्बों से आप कैंडल के लिए पेडस्टल बना सकते है। इन डिब्बों को पेंट करके अट्रैक्टिल लुक दें। फिर इन्हें पेडस्टल की तरह इस्तेमाल करें। 

2. Candles in tin cans

PunjabKesari
किसी फेस्टिवल में आप कैंडल को अट्रैक्शन देने के लिए इन डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते है, जो घर को काफी यूनिक लुक देंगे। 

3. Fabric covered tin cans

PunjabKesari
टिन केन पर कोई फ्लॉवर फैब्रिक चढ़ाएं। फिर इन्होंने टेबल पर फ्लॉवर पॉट या अन्य किसी वस्तु को डालकर सजाएं। 

4. grill from a tin can

PunjabKesari
अगर इन डिब्बों को फैंकने के बजाएं। ग्रिल बना सकते है। फिर इसमें कुछ भी आसानी से ग्रिल्ड कर सकते है। 

5. Vintage hanging cans

PunjabKesari
आप इन डिब्बों पर कोई अच्छा पेस्ट करके इन्हें विंटेज हैंगिंग केन की तरह इस्तेमाल सकते है। 

6. Herb garden planters

PunjabKesari
आप चाहें तो अपने गार्डन को अट्रैक्टिल लुक देने के लिए भी इन डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते है। इन टिन केन्स में छोटे-छोटे हर्ब उगाएं। 

7. Pencil holder

PunjabKesari
अक्सर बच्चों के पेन या पैंसिल गायब हो जाती है। ऐसे में उनके लिए मार्कीट से अलग से कोई पैंसिल होल्डर लाने के बजाएं पुराने टिन के डिब्बों को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें। 

8. Rocket stove

PunjabKesari
रॉकेट स्टोव के कई फायदे है। आप इस कहीं भी किसी पिंकनिक में जाते समय लेकर जा सकते है। इनको बनाना भी काफी आसान है। 

Related News