16 APRTUESDAY2024 11:00:26 AM
Nari

इस तरह करें पुराने पिल्लो पर Leaf Paint

  • Updated: 28 Aug, 2017 02:38 PM
इस तरह करें पुराने पिल्लो पर Leaf Paint

घर की साज सजावट के लिए आए दिन नए से नए ट्रैड आते ही रहते हैं। फर्नीचर के अलावा बैड शीट और पिल्लो कवर भी इंटीरियर का खास हिस्सा है। फैशन के साथ-साथ घर को सजाने के तरीके भी बदलते रहते हैं। पहले बैड शीट के साथ मिसमैच पिल्लो कलर,पॉप-पॉम फ्लावर,एनिमल पेंट स्टाइल,बो स्टाइल पिल्लो कलर का खूूब ट्रैंड रहा। अब इसमें भी थोड़ा सा बदलाव आ गया है। आजकल Leaf Paint पिल्लों लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं लेकिन जरूरी नहीं कि आप इन पर ज्यादा पैसा खर्च करें। आप घर पर ही पुराने पड़े पिल्लों कवर को पेंट करके नए जैसा बना सकते हैं। 

PunjabKesari
जरूरी सामान
- एकरेलिक पेंट
- टैक्सटाइल मीडियम(Textile Medium)
- पेंट करने के लिए पत्ते
- पेंट ब्रश
- बटर पेपर
- पिल्लो कवर

PunjabKesari
इस तरह करें पेंट 
1. सबसे पहले पिल्लो कवर को टेबव पर बिछा लें। ध्यान रखें कि इस पर सिलवटें न पड़ें। 
2. इसके बाद एकरेलिक पेंट में टैक्सटाइल मीडियम को अच्छे से मिक्स कर लें। आप इसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
3. अब पत्ते पर ब्रश से पेंट लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि पेंट पत्ते को उल्टा करके लगाएं। (जिससे उसकी लकीरें कपड़ें पर नजर आने में आसानी हो)
4. पेंट किए हुए पत्ते को पिल्लो कवर पर रख दें और इसके ऊपर बटर पेपर रख कर अच्छे से दबाएं। 
5. पेपर और पत्ते को सावधानी से उठा लें और पेंट को सूखने दें। 
6. जब पेंट सूख जाए तो इसके ऊपर कपड़ा रखकर प्रैस कर लें। पेंट पक्का हो जाएगा। 


PunjabKesari

Related News