19 APRFRIDAY2024 6:21:59 PM
Nari

DIY Ideas: पुरानी टी शर्ट से बनाएं सुंदर फ्रिंज स्कार्फ

  • Updated: 02 Jan, 2018 05:25 PM
DIY Ideas: पुरानी टी शर्ट से बनाएं सुंदर फ्रिंज स्कार्फ

घर में पड़ी बहुत सी चीजों को आप बेकार समझ कर फैंक देते है जैसे कि पुराने कपड़े। लोग अपने कई कपड़ों को बेकार समझ कर उन्हें फैंक देते है या फिर अलमारी के एक कोने में रख देते है। ज्यादातर लोग एक टी-शर्ट को बार-बार पहन कर बोर हो जाते है लेकिन अपनी थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाकर इनसे अपने लिए नया स्कार्फ बना सकते है। पुरानी टीशर्ट को फैकंने की बजाए आप इसका इस्तेमाल फ्रिंज स्कार्फ बनाने के लिए कर सकते है। इससे आपको पहनने के लिए भी कुछ नया मिल जाएगा और आपको टीशर्ट फैंकनी भी नहीं पड़ेगा। आप इसे अपने विंटर टॉप या सिंपल शर्ट के साथ कैरी कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको पुरानी टीशर्ट से खूबसूरत फ्रिंज स्कार्फ बनाना सिखाते है।
 

सामान
टी-शर्ट
कैंची
सूई, धागा
बटन या मोती

PunjabKesari

स्कार्फ बनाने का तरीका 
1. सबसे पहले बेस बनाने के लिए टी-शर्ट का ऊपरी हिस्सा (गला और बाजू) कांट दें।
2. इसके बाद इसके निचले हिस्से को 20 सेंटीमीटर तक नाप लें। अब इसे फ्रिंज स्टाइल में कैंची की मदद से कांट लें।
3. अब दो-दो फ्रिंज्स को आपस में नॉट की तरह बांध लें। फिर इन्हें ट्राइगल शेप देने के लिए नीचे भी एक नॉट बांध लें।
4. इसके बाद इसके उपरी हिस्से में सिलाई लगा दें।
5. आप इन्हें और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इनके नीचे मोटी भी लगा सकती है।
6. आपका फ्रिंज स्कार्फ तैयार है।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News