25 APRTHURSDAY2024 1:19:45 AM
Nari

DIY Ideas: पुरानी और बेकार चीजों से खुद बनाएं डैकोरेटिव Wind Chime

  • Updated: 04 Dec, 2017 11:51 AM
DIY Ideas: पुरानी और बेकार चीजों से खुद बनाएं डैकोरेटिव Wind Chime

घर सजाने के लिए आप बाजार से मंहगे डैकोरेटिव विंड चाइम खरीद कर लाते है लेकिन बाजर से खरीद कर लाने की बजाए आप घर के वेस्ट मटेरियल से भी सुंदर और क्रिएटिव विंग चाइम बना सकते है। इससे आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और घर डैकोरेट भी हो जाएगा। तो आइए जानते है घर को वेस्ट मटेरियल से डैकोरेटिव विंड चाइम बनाने के DIY Ideas।
 

1. Seashore Wind Chimes
घर पर पड़े बेकार बटनों, मोती या सीप से आप क्रिएटिव विंड चाइम बना सकते है। इस डिफरेंट विंड चाइम को आप गार्डन या दरवाजे पर डैकोरेट कर सकते है।

PunjabKesari

2.  Keys Wind Chimes
बेकार चाबियों को आप फालतू समझ कर उसे फैंक देते है। इसकी बजाए आप उसका इस्तेमाल डैकोरेटिव विंड चाइम बनाने के लिए कर सकते है।

PunjabKesari

3. Ombre Wind Chimes
पुराने प्लास्टिक के कपों को कलर करके आप उनसे घर के लिए डैकोरेटिव विंड चाइम बना सकते है।

PunjabKesari

4. Bottle Cap Wind Chimes
कोल्ड डिंक के ढक्कनों को इकट्ठा करके आप उससे हैवी विंड चाइम बना सकते है। इससे आपके घर को भी यूनिक लुक मिलेगा।

PunjabKesari

5. Spoon And Cup Wind Chime
पुराने कप और चम्मचों को बेकार समझ कर फैंकने की बजाए आप उससे घर के लिए डिफरेंट विंड चाइम बना सकते है।

PunjabKesari

6. Bottles Wind chime
पुरानी कांच या प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल भी आप डिफरेंट विंड चाइम बनाने के लिए कर सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News