25 APRTHURSDAY2024 11:31:39 PM
Nari

दीवार पर लगाने वाली घडियां भी हो स्टाइलिश

  • Updated: 21 Mar, 2017 04:05 PM
दीवार पर लगाने वाली घडियां भी हो स्टाइलिश

इंटीरियर डैकोरेशनः घर के इंटीरियर का सबसे खास हिस्सा घंडी होती है। दीवार को सजाने वाली इस घड़ी को हम पल-पल देखते हैं और यही हमें काम के कद्र के बारे में बताती है। इसकी रफ्तार जरा-सी रूक जाए तो सारे दिन का हिसाब-किताब ही गलत हो जाता है। वैसे तो इसका इस्तेमाल सिर्फ टाइम देखने के लिए होता है लेकिन आजकल लोग इसका इस्तेमाल घर को सजाने के लिए भी करते हैं। 
 

दीवारें भी अलग-अलग तरह की डिजाइर घडियों से और भी खूबसूरत दिखाई देती हैं। लाइट कलर की दीवारों पर डार्क कलर की घडियां बहुत अच्छी लगती हैं। बर्ड थीम,एनिमल थीम,गुड मैसेज, मोटिवेशन,फोटो फ्रेम,अलार्म क्लॉक के अलावा और भी बहुत तरह की घडियां आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं। 


घर के इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए और प्रिटिड दीवारों पर डीजाइनर घडी ही अच्छी लगती है। घडी खरीदते समय इसकी साइज का भी ध्यान रखें। बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर थीम की घडी लगा सकते हैं। जिससे कमरा और भी खूबसूरत दिखाई देगा। घर को सजाने जा रहे हैं तो घडी पर भी एक नजर जरूर डाल लें। 
 

Related News