18 APRTHURSDAY2024 2:09:17 PM
Nari

खाने के तुरंत बाद पानी पीने के नुकसान ही नुकसान

  • Updated: 17 Jan, 2017 05:32 PM
खाने के तुरंत बाद पानी पीने के नुकसान ही नुकसान

पानी हमारे शरीर के लिए अमृत के समान है। यह कई रोगों को दूर रखने की क्षमता रखता है। यूं तो आप दिन में जितना पानी पीएं आपके लिए उतना ही अच्छा है क्योंकि यह शरीर के विषैले टॉक्सिन को मूत्र द्वारा बाहर निकालती है, जिससे आप सेहतमंद रहते हैं लेकिन खाना खाते समय पानी पीते रहना स्वास्थय के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि हानिकारक है। यह सीधा आपकी पाचन क्रिया पर असर करता है। कम से कम खाना खाने के बाद 45 मिनट का अंतराल डालकर पानी पीएं।


-पाचन क्रिया की गड़बड़ी
खाना पचने में ज्यादा समय लेता है, जिससे पेटदर्द, पेट खराब और गैस की प्रॉब्लम हो सकती है।

-कब्ज
खाने के दौरान पानी पीने से खाना ठीक से पचता नहीं है। इससे कब्ज की प्रॉब्लम हो सकती है।

-पोषक तत्वों की कमी
खाने में मौजूद पोषक तत्वों को हमारा शरीर ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता, जिससे बॉडी में न्यूट्रिंएंट्स का संतुलन बिगड़ सकता है। 

-वजन बढ़ना
भोजन के साथ पानी पीने से शरीर में मेटाबॉलिज्म का स्तर धीमा हो जाता है। बॉडी पर्याप्त कैलोरी खर्च नहीं कर पाती और वजन बढ़ने लगता है। 

-यूरिक एसिड 
बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ता है। इससे कि़डनी और हार्ट डिजीज की प्रॉब्लम हो सकती है। 

-डायबिटीज
खाने के दौरान पानी पीने से वजन तो बढ़ता है। साथ ही टाइप-2 डायबिटीज की आशंका भी बढ़ जाती है।

-एसिडिटी
खाने के दौरान पानी पीने से पेट में एसिड की मात्रा बढ़ती जाती है। इससे एसिडिटी हो सकती है। 


-याद रखें ये बातें 
अगर आप खाने के साथ अन्य कोई पेय पदार्थ जैस कोल्ड ड्रिंक य दूध लेते हैं तो यह भी आपके पाचन शक्ति के लिए ठीक नहीं हैं क्योंकि खाना खाने के साथ यह पेय पदार्थ भी कुछ हद तक पानी के जैसा ही काम करते हैं।

Related News