24 APRWEDNESDAY2024 10:18:29 PM
Nari

Knot Pillow से सजाएं अपना ड्राइंग रूम

  • Updated: 15 Jun, 2017 02:38 PM
Knot Pillow से सजाएं अपना ड्राइंग रूम

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- घर की साज सजाने के लिए जितना जरूरी फर्नीचर है लेकिन शो पीस के बिना भी घर की डैकोरेशन अधूरी सी लगती है। आप घर को अलग-अलग तरीक से भी डैकोरेट कर सकते हैं। आज हम आपको डिफरैंट तरीके के कुशन बनाने की तरीका बता रहे हैं। नॉट स्टाइल पिल्लों से आप घर की खूबसूरती सजा सकते हैं। लेटेस्ट स्टाइल के ये पिल्लो घर पर बनाना बेहद आसान है। 

जरूरी सामान
पिल्लो बनाने के लिए फैब्रिक
पिल्लो स्टफिंग के लिए रूई
कार्डबोर्ड ट्यूब
सिलाई मशीन


बनाने का तरीका
1. सबसे पहले कपड़े को काट लें। ध्यान रखें कि इसकी कटिंग एक जैसी होना चाहिए। 

PunjabKesari
2. इसके बाद इसके किनारों पर सिलाई मशीन से सिलाई लगा लें। 

PunjabKesari
3. अब कार्डबोर्ड ट्यूब की मदद से पिल्लो को सीधा कर लें और इसमें स्टफिंग भर लें। 

PunjabKesari
4. इसके बाद इसकी अपनी पसंद के हिसाब से नॉट बांध दें। 

PunjabKesari

Related News