25 APRTHURSDAY2024 5:49:47 PM
Nari

वैलेंटाइन डे पर इस तरह करें खास Candles Decoration

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Feb, 2018 04:13 PM
वैलेंटाइन डे पर इस तरह करें खास Candles Decoration

वैलेंटाइन डे पर कुछ कपल्स अपने घर में ही सेलिब्रेशन करने की सोचते है। कुछ लोग तो पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए घर को रोमांटिक तरीकों से सजाने के लिए नए-नए आइजियाज ढूढ़ते है। पार्टनर के साथ अकेले रोमांटिक टाइम करने के लिए घर से अच्छी जगहें कोई हो भी नहीं सकती है। ऐसे में वैलेंटाइन डे को स्पैशल बनाने के लिए घर की डेकोरेशन का शानदार होना भी बहुत जरूरी है।

कैंडल डेकोरेशन से घर सजाने के तरीके

वैसे तो ज्यादातर लोग वैलेंटाइन डे पर कैंडल डेकोरेशन ही करते है लेकिन आज हम आपको थोड़ें डिफरेंट तरीके से सजावट करने के टिप्स बताएंगे। यूनिक तरीके से कैंडल डेकोरेशन करके आप अपने दिन को रोमांटिक और यादगार बना सकते है।

 

Beautiful Candles Decoration Image -   ब्यूटीफुल कैंडल  डेकोरेशन इमेज 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

 कैंडल से बनाएं रास्ता


आप पार्टनर के कैंडल से रास्ता बना सकते है। लाल रंग की कैंडल को आप घर के रास्ते में सजा दें। आप चाहें तो रास्ते में पार्टनर के लिए सरप्राइज भी रख सकते है।

Lovely Candles Decoration  Image for Valentine Day - लवली कैंडल डेकोरेशन इमेज फॉर वैलेंटाइन डे 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

 कैंडल बाउल


आप डायनिंग टेबल, सेंटर टेबल और बेड पर फ्लोटिंग कैंडल रख सकते है। इसके अलावा इसे आप घर के कोने में भी लगा सकते है।

 Beautiful Candle Boul Image - ब्यूटीफुल कैंडल बाउल इमेज 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

टेबल डेकोरेशन


पार्टनर को सरप्राइज डिनर प्लान देने के लिए आप टेबल डेकोरेश को भी खास बना सकती है। आप डिनर के खूशबूदार कैंडल के अलावा पर्ल्स, फ्लावर या चॉकलेट के साथ भी सजा सकते है।

 Amazing Table Decoration Image with Candles-  अमेजिंग टेबल डेकोरेशन इमेज विथ कैंडल्स 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image


आप कैंडल का इस्तेमाल मिरर डेकोरेशन के लिए भी कर सकते है। अगर आप कैंडल को कोने में रखना चाहते है तो उसके पीछे शीशा लगा दें। इससे पूरे घर में कैंडल्स की रोशनी फैल जाएगी।

 Mirror Decoration Photo - मिरर डेकोरेशन फोटो 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image


आप अपने कमरे को भी कैंडल से सजा सकते है। इसके लिए आप खुशबूदार कैंडल का ही इस्तेमाल करें, जिससे की आपके पार्टनर का मूड और भी अच्छा हो जाए।

Latest Bedroom Decoration With Candles Image -  लेटेस्ट बैडरूम डेकोरेशन विथ कैंडल  इमेज 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

 बाथरूम डेकोरेशन


आप अपने पार्टनर का मूड बनाने और थकान मिटाने के लिए बाथरूम को भी कैंडल से सजा सकती है। इससे आपका पार्टनर भी खूश हो जाएगा।

Beautiful Bath Room Decoration with Candles -  ब्यूटीफुल बाथ रूम डेकोरेशन विथ कैंडल्स 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज,  कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

 हैंगिग कैंडल


आप घर को खूबसूरत बनाने के लिए हैंगिग कैंडल का इस्तेमाल भी कर सकते है।

 Hanging Candle Decoration Image - हैंगिग कैंडल डेकोरेशन इमेज 

PunjabKesari, वैलेंटाइन डे इमेज, कैंडल डेकोरेशन इमेज,हैंगिग कैंडल डेकोरेशन इमेज, Candles Decoration image

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News