23 APRTUESDAY2024 9:04:01 AM
Nari

इन खूबसूरत झूमर से सजाएं अपना महल

  • Updated: 23 May, 2018 04:29 PM
इन खूबसूरत झूमर से सजाएं अपना महल

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए झूमर एक बढ़िया ऑप्शन है। झूमर डैकोरेशन से कमरे की लुक पूरी तरह से बदल जाती है। इससे ना केवल घर सुंदर दिखता है बल्कि झूमर से सजा घर राजमहल की तरह लगता है। जरूरी नही है कि महंगे झूमर ही लगाने हैं वुडमेड, एलईडी और क्रिस्टल डिजाइनर आदि भी लगा सकते है। आज हम आपको स्टाइलिश और खूबसूरत झूमर के डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके घर को स्टाइलिश दिखाएगा। 



1. कैन्डिलियर झूमर 

PunjabKesari
इन दिनों में कैन्डिलियर झूमर को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसको लगाने से कमरा चमकने लगता है। इस झूमर को लगाने से त्यौहारों में लाइट्स लगाने की जरूरत नही है। 


2. क्रिस्टल झूमर 

PunjabKesari
क्रिस्टल झूमर भी लोगों को बहुत पसंद है। जब रात के समय में इनको चलाया जाता है तो पूरे कमरे की लुक ही बदल जाती है। 

 

3. डेकोरेटिव झुमर

PunjabKesari
अगर आपको कैन्डिलियर झूमर, क्रिस्टल झूमर पसंद नहीं है तो डैकोरेटिव झूमर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप सोफे या पर्दे के रंग से मिलता हुआ डैकोरेटिव झूमर खरीद सकते हैं। 


4. एलईडी झूमर 

PunjabKesari
आजकल बाजार में एलईडी झूमर की खूब डिमांड है। यह देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इसके खराब होने की चांसेज बहुत कम होते है। 


5. हैंडीक्राफ्ट झूमर 

PunjabKesari
घर को सजाने के लिए जरूरी नहीं है कि महंगे झूमर ही लें। आप हैंडीक्राफ्ट झूमर से भी घर को सजा सकते हैं। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News