19 APRFRIDAY2024 1:38:38 PM
Nari

इस तरह सजाएं नन्हे बाल गोपाल और उनका झूला

  • Updated: 14 Aug, 2017 11:58 AM
इस तरह सजाएं नन्हे बाल गोपाल और उनका झूला

कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की स्थापना लोग अपने घरों में करते हैं। बाल गोपाव की मूर्ति को सजाने के लिए लोग तरह-तरह का सामान घर में लाते हैं। रात को 12 बजे लड्डू गोपाल को भोग लगाया जाता है। आपके घर में भी अगर बाल गोपाल हैं तो आप इस तरह से उन्हें सजा सकते हैं।

PunjabKesari

इस दिन नन्हे लड्डू गोपाल अपने घर में लाए। उन्हें जन्माष्टमी के दिन नए कपड़े, मोरपंख, बांसुरी और अन्य हार श्रृंगार से सजाएं।
PunjabKesari

भगवान का झूला सजाएं और नन्हे गोपाल को इस झूले में विरजमान करें। इस दिन बाल गोपाल को खूब झूला झूलाया जाता है। आप इसे भी अलग-अलग तरह से सजा सकते हैं। 
PunjabKesari

इस दिन बच्चे और बड़े, राधा-कृष्ण और गोपियों के रूप में तैयार होकर झाकियों का हिस्सा बनते हैं। आप भी इस बार बच्चों को राधा-कृष्ण और गोपी की तरह तैयार करें।


 

Related News