25 APRTHURSDAY2024 4:57:20 AM
Nari

बॉडी के डार्क हिस्सों को लाइट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

  • Updated: 07 Jun, 2017 11:05 AM
बॉडी के डार्क हिस्सों को लाइट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

पंजाब केसरी(ब्यूटी)- खूबसूरत चेहरा पाना हर लड़की की इच्छा होती है और वे इसके लिए न जानें कितनी तरह के ब्यूटी प्रॉडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। कुछ लड़कियां चेहरा गोरा और चमकदार तो बना लेती हैं लेकिन बॉडी के बाकी पार्ट की तरफ ध्यान देना भूल जाती हैं। बाहरी वातावरण,धूप,धुल-मिट्टी और पसीने के कारण कोहनी, घुटने, अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं। इन अंगों के कालेपन को दूर करने के लिए आप कैमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करने की बजाए घरेलू नुस्खा भी अपना सकते हैं। जिससे त्वचा के हर हिस्से का कालापन दूर हो जाएगा। 


जरूरी सामान
1 कटोरी मैदा
1 टेबलस्पून चावल का आटा
1 टी स्पून शहद
1 चुटकी हल्दी
थोड़ा-सा दूध

ऐसे करें इस्तेमाल
इस सारी सामग्री को एक बाउल में मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पैक को डार्क बॉडी पार्टस पर लगाएं और हल्का-हल्का सक्रब करें। 20 मिनट सक्रब करके इसे ठंड़े पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे कालापन दूर होना शुरू हो जाएगा। 

Related News