20 APRSATURDAY2024 9:22:32 AM
Nari

डैमेज बालों से लेकर रूसी की समस्या को दूर करते है ये 6 उपाय

  • Updated: 27 Nov, 2017 05:04 PM
डैमेज बालों से लेकर रूसी की समस्या को दूर करते है ये 6 उपाय

बालों से रूसी हटाने के उपाय : हर कोई सुंदर, लंबे और घने बाल चाहता है लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब डाइट के कारण आपके बाल डैमेज हो जाते है। बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। इसकी बजाए बाल झड़ने से लेकर रूसी तक की समस्या को आप कुछ घरेलू तरीकों से भी दूर कर सकते है। आइए जानते है बालों की परेशानियों को दूर करने के कुछ होममेड तरीकें।  लगातार बढ़ रहे डैंडर्फ से निजात दिलाएंगे ये असरदार और आसान नुस्खे

 

1. नारियल का तेल
नारियल तेल को गर्म करके स्कैलप पर लगाकर मालिश करें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद शेम्पू से सिर धो लें। नारियल के तेल से हफ्ते में 2-3 बार मालिश जरूर करें।

PunjabKesari

2. जैतून का तेल
जैतून के तेल को स्कैलप पर लगाने के बाद मालिश करके गर्म पानी से सिर धोएं। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।  Dandrfuff  और Hairfall रोकेगा मेथी दाना, आप भी करें इस्तेमाल

PunjabKesari

3. अरंडी का तेल
रोजाना रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से मालिश करें और सुबह उठकर सिर धोएं। इसके इस्तेमाल से आपकी बाल झड़ने से लेकर रूसी तक की समस्या दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

4. एवोकाडो और एग मास्क
½ एवोकाडो को अच्ची तरह से मैश करके उसमें 2 एग योल्क मिक्स करके स्कैलप पर 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से सिर धों ले।

PunjabKesari

5. एप्पल साइडर सिरका
1 टीस्पून एप्पल साइडर सिरका, 2 टेबलस्पून जैतून का तेल और 3 एग व्हाइट मिक्स करके बालों में लगा लें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद ठंडे पानी से बालों को धोएं।  Dermatologists ने दी 6 शैंपू लगाने की सलाह, बालों का झड़ना होगा बंद

PunjabKesari

6. नेचुरल कंडीशनर
दही और अंडे को मिक्स करने के बाद इसे बालों में 15-20 मिनट के लिए लगा लें। एक बाउल में 1 टीस्पून जैतून का तेल, 1 टेबलस्पून शहद और ¼ दही मिक्स करके बालों को धोने के 20 मिनट लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से सिर धोएं।

PunjabKesari

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News