23 APRTUESDAY2024 8:04:44 AM
Nari

रोजाना पीएं नमक का पानी, दूर होगी कई बीमारी

  • Updated: 29 Oct, 2016 11:11 AM
रोजाना पीएं नमक का पानी, दूर होगी कई बीमारी

हर कोई चाहता है कि वह लंबे समय तक जीवित रहे और इसको किसी भी तरह की बीमारी का सामना न करना पड़े। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते है तो रोजाना नमक वाले पानी का सेवन करें। रोज सुबह नमक वाला पानी पीने से कई तरह की परेशनियां और बीमारियां दूर हो सकती है। आइए जानते नमक वाला पानी कैसे हमारे लिए फायदेमंद है। 

 


1. पाचन दुरुस्‍त 

रोज सुबह काला नमक पानी में मिलाकर पीने से पाचन क्रिया एकदम ठीक रहती है। यह पेट के अंदर प्राकृतिक नमक, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और प्रोटीन को पचाने वाले इंजाइम को उत्‍तेजित करने में मदद करता है और भोजन आसानी से पच जाता है।  

2. हड्डियां मजबूत 

शरीर हड्डियों से कैल्‍शियम और मिनरल लेता है। रोज सुबह नमक वाला पानी पीने से हड्डियां मजबूत होती है। 


3. त्वचा संबंधी समस्याएं दूर 

नमक में मौजूद क्रोमियम एक्‍ने दूर करने और सल्‍फर त्‍वचा को साफ और कोमल बनती है। इसलिए सुबह नमक का पानी जरूर पीए। 

4. अच्छी नींद  

अगर आप नींद की समस्‍या से परेशान है तो नमक वाले पानी का सेवन करें। नमक में मौजूद मिनरल तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करता है, जिससे रात को अच्छी नींद आती है। 

5. शरीर से विषैले पदार्थ बाहर 

नमक में बहुत अधिक मात्रा में मिनरल एंटीबैक्‍टीरिया से शरीर में मौजूद खतरनाक बैक्‍टीरिया का नाश होता है। साथ ही मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
 

Related News