पंजाब केसरी(फैशन): बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने यूनिक स्टाइल के लिए फेमस हैं। आज माधुरी का बर्थ डे है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। यहीं नहीं, उनकी कई फिल्में आज भी पसंद की जाती है। 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से माधुरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 50 साल की उम्र में आज भी माधुरी स्टाइलिश और फिट दिखाई देती हैं। इस बात पर माधुरी का कहना है कि वह डांस के जरिए खुद को फिट रखती है। उनका मानना है कि डांस एक तरह की एक्सरसाइज है, योग है जिसे हर किसी को करना चाहिए। इससे बॉडी फिट रहती है। स्टाइल की बात करें तो वह शुरू से ही काफी खूबसूरत है। उनकी खूबसूरती के आज भी कई दीवाने हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रैडीशनल तक उनपर सब कुछ अच्छा लगता है। वैसे बचपन में माधुरी बहुत ही क्यूट थी। उनकी बचपन की तस्वीरों में उनकी क्यूटनेस साफ दिखाई दे रही हैं। आज हम आपको माधुरी की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!