20 APRSATURDAY2024 1:24:44 AM
Nari

इन आसान टिप्स को अपनाकर घर में उगाएं खीरा

  • Updated: 05 Apr, 2017 05:56 PM
इन आसान टिप्स को अपनाकर घर में उगाएं खीरा

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): खीरा, इसे लोग सलाद के रूप में खूब खाना पसंद करते हैं। वैसे तो खीरा आपको बाजार से भी मिल जाएगा लेकिन अगर आप चाहो तो इसे अपने घर में भी उगा सकते हैं।  इसे उगाने की सबसे खास बात तो यह है कि आप इसे किसी भी गमले या फिर कंटेनर में उगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बडे़ से बगीचे की भी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप घर में ही खीरा उगा सकते हैं।

 

1. गमला

सबसे पहले गमले का आकार चुनें। गमला कम से कम 12 इंट गहरा हो जिसे आप घर पर कहीं भी आसानी से रख सकते हो। गमले में पानी निकलने के लिए भी जगह जरूर छोड़े यानि कि गमले के नीचे की ओर से एक छोटा छेद जरूर करें।

2. मिट्टी या खाद्य

बीज को डालने से पहले गमले को मिट्टी या खाद्य से पूरी तरह भर लें। ताकि पौधे को पूरी तरह पोषण मिल सके।

3. बीज डालें

मिट्टी या खाद्य डालने के बाद इसमे एक छेद करें। फिर ऊपर से बीज को बोएं। छेद करने के लिए आप पेन, पेनसिंल की मदद भी ले सकते हैं।

4. पानी और धूप

गमले में खीरे के बीज को रोपने के बाद उन्हें सही मात्रा में धूप और पानी देते रहे। ताकि  पौधे का विकास अच्छे से हो सके।

5. बस, कुछ ही दिनों में खीरे की बेल निकलती नजर आने लगेगी।

Related News