25 APRTHURSDAY2024 1:06:52 AM
Nari

फटी एड़ियों को इन तरीको से बनाएं सॉफ्ट (pics)

  • Updated: 24 Oct, 2016 10:58 AM
फटी एड़ियों को इन तरीको से बनाएं सॉफ्ट (pics)

लड़कियां अपने चेहरे को कोमल और खूबसूरत बनाने के न जाने क्या-क्या तरीके अपनाती है और कई तरह के ट्रीटमेंट करवाती है लेकिन अक्सर वह अपने पैरों की देखभाल करना भूल जाती है। जिस वह से पैर गंदे और भद्दे लगने लगते है, जिसकी वजह से वह अपने पैरों को छिपाने की कोशिश करती रहती है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने पैरों को अपने चेहरे जितना सुंदर और कोमल बना सकती है। 

 


1. अगर आपके पैर काफी ड्राई और एड़िया फटी हुई है तो हफ्ते में दो बार पैरों की एड़ियों पर प्याज का रस लगाएं। इससे आपके पैर काफी मुलायम और एड़िया सॉफ्ट होंगी। 

 

2. अपने पैरों को पानी और थोड़े सिरका में डुबोंए और 10 मिनट के बाद पैरो को सादे पानी के साथ धो लें। इससे पैर काफी मुलायम होंगे। 

 

3. अगर आपके पैरों में किसी भी तरह के दाग है तो टमाटर के छिलके से पैरों को 10 मिनट तक रगड़ें। 

 

4. शहद से पैरों की 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद पैरों को थोड़ा देर के लिए गुनगुने पानी में डुबोए और किसी ब्रश की मदद से घिसकर साफ करें। 

 

5. संतरे के रस को पैरों पर लगाए और 15 मिनट बाद पैरों को धो लें। इससे पैर कोमल और मुलायम होगे। 

 

6. अपनी फटी एड़ियों पर नींबू रगड़ें और इसके बाद गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पैरों को उसमें डुबो ले। 
 

Related News