20 APRSATURDAY2024 12:35:03 AM
Nari

उंगलियां चटकाई तो हो सकता है गठिया

  • Updated: 20 Dec, 2016 07:06 PM
उंगलियां चटकाई तो हो सकता है गठिया

सेहत: बहुत सारे लोग खाली समय में और उंगलियों को थोड़ा आराम देने के लिए चटकाना यानी पटाखे निकालने शुरू कर देते हैं। एक बार जिसे उंगलियां चटकाने की आदत पड़ जाए वह जल्द इस आदत को छोड़ नहीं पाते लेकिन यह आदत उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।

जी हां, दरअसल उंगलियां चटकाने से जोड़ों को नुकसान पहुंचाता है जो गठिया रोग का कारण बनता है। ये हडि्डयां एक दूसरे से जुड़ी होती है। इन जोड़ों के बीच एक द्रव होता है जो उंगलियां चटकाने से कम होता जाता है। ग्रीस के सामान यह द्रव हड्डियों को आपस में रगड़ खाने से रोकता है नतीजा जोड़ों की आपसी पकड़ कमजोर हो जाती है जिससे वह कमजोर पड़ने लगते हैं।

अगर आपको भी उंगलियां चटकाने की बुरी लत लगी है तो इसे छोड़ने के लिए उंगलियों को काम में व्यस्त रखें। जैसे कि ड्राइंग बनाना या फिर कुछ लिखना। इससे आपका फोकस बना रहेगा और कुछ ही दिनों में उंगलिया चटकाने की आदत छुट जाएगी।

 

 

 

 

Related News