20 APRSATURDAY2024 8:04:08 AM
Nari

Tire Tube से ऐसे बनाएं बच्चे के लिए आरामदायक कुर्सी

  • Updated: 15 Feb, 2018 05:34 PM
Tire Tube से ऐसे बनाएं बच्चे के लिए आरामदायक कुर्सी

बच्चें अपने स्कूल का होम-वर्क या पढ़ाई करते समय आरामदायक जगह पर बैठना पसंद करते है। ऐसे में बच्चों के लिए कई कम्फर्टेबल चियर्स मार्कीट से मिल जाएगी लेकिन आप चाहें तो अपने बच्चों के लिए घर पर ही आरामदायक कुर्सी बना सकते है। इसके लिए आपको बड़े टायर में मौजूद इनरट्यूब की जरूरत होगी। यह कुर्सी बच्चे के लिए कंम्फर्टेबल होने का साथ उसके खेल और घर की डैकोरेशन का हिस्सा भी बन सकती है। आइए हम आपको बताते है कि कैसे आप इनरट्यूब की मदद से अपने बच्चे के लिए आरामदायक और सॉफ्ट कुर्सी बना सकते है। 

 

जरूरी सामग्री 
- इनरट्यूब
- पुरानी टी-शर्ट
- कुशन 


बनाने का तरीका 
1. सबसे पहले पुरानी टी-शर्ट को लंबी-लंबी स्ट्राप्स में काट कर रोल बना लें। 
2. अब एक बड़ा इनरट्यूब ले और इन्हें ट्यूब के चारों तरफ एक-एक करके लपेट लें। 
3. पुरानी टी-शर्ट की स्ट्राप्स से ट्यूब को अच्छे से कवर कर ले, ताकि उसमें से ट्यूब न दिखें। 
4. अब इसपर की कुशन रखें और खुद या अपने बच्चों को इसमें बिठाएं। 
5. यह काफी आरामदायक और सॉफ्ट सीट होगी। साथ ही यह घर की डैकोरेशन के लिए काफी अच्छा फर्नीचर है। 
6. आप चाहे तो टी-शर्ट के बदले मोटी ऊन इस्तेमाल भी कर सकते है। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News