16 APRTUESDAY2024 9:14:13 AM
Nari

पुरानी साड़ियों को फैंकने की बजाए बनाए स्टाइलिश सूट

  • Updated: 25 Aug, 2017 02:43 PM
पुरानी साड़ियों को फैंकने की बजाए बनाए स्टाइलिश सूट

अक्सर साड़ियों के पुराने होने पर आप उसे फैंक देती है। कई बार तो आपके पास इतनी सारी साड़िया हो जाती है कि आपको समझ नहीं आता कि क्या करें। इसके अलावा फैशन पुराना होने पर आप उसे पहनना भी पंसद नहीं करती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपनी पुरानी साड़ियों को फैंकने की बजाए एक नया लुक दे सकती है।

 

1. बनारसी या ब्रॉकेड सिल्क साड़ी
हर महिला के पास बनारसी साड़ी तो होती है लेकिन फैंशन पुराना हो जाने पर आपका उसे पहनने का दिल नहीं करता है। ऐसे में आप अपनी साड़ी को नया लुक देने के लिए डिजाइनर सूट सिलवा कर खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती है।

PunjabKesari

2. प्लेन जॉर्जट साड़ी
प्लेन साड़ी को नया लुक देने के लिए आप उस पर प्रिंट करवा कर सूट सिलवा सकती है या फिर आप प्लेन कमीज बनवा कर उसके साथ प्रिंटेड सलवार ले सकती है। इसके अलावा पूरा प्लेन सूट सिलवा कर उसके साछ प्रिंटेड दुपट्टा ले सकती है।

PunjabKesari

3. पोलका डॉट्स साड़ी
इस तरह की साड़ी हर किसी के पास आराम से देखने को मिल जाती है लेकिन यह ज्यादा समय तक फैंशन में नहीं रहती है। ऐसे में आप इससे अपने लिए दुपट्टा, सूट या फिर अन्य ड्रेस बनवा सकती है।

4. प्रिंटेड साड़ियां
अक्सर आप कई तरह के प्रिंट में साड़ियां खरीद लेती है लेकिन बाद में उन्हें पहन कर आप बोर हो जाती है। अपनी उन प्रिंटेड साड़ियों से आप कुर्ते सिलवा सकती है। इसके अलावा आप इससे आप अलग-अलग तरह के डिजाइनर सूट भी सिलवा सकती है।

PunjabKesari

5. अलग-अलग रंगो वाली साड़ी
अगर आपके पास अलग-अलग रंग में साड़ी है तो उसे आप एक-दूसरे के साथ मेच करके सूट बनवा सकती है। दो अलग-अलग रंगों वाले सूट को काफी पंसद किया जा रहा है।

PunjabKesari

Related News