23 APRTUESDAY2024 7:43:53 PM
Nari

बिना अंडे का चाकॅलेट कप केक

  • Updated: 20 Dec, 2016 04:27 PM
बिना अंडे का चाकॅलेट कप केक

जायकाः आइसक्रीम और केक खाना हर किसी को पसंद है। खासकर बच्चों की ये फेवरेट डिश है। इसे आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। केक आप अंडे और बिना अंडे के भी बना सकते हैं। 
चलिए, आज हम आपको बिना अंडे का चॉकलेट कप केक बनाना सीखाते हैं।

सामग्रीः
- 3 बड़़े चम्मच मैदा
- 3 बड़े चम्मच कोको पाउडर
- 3 बड़े चम्मच रिफाइंड तेल
- 3 बड़े चम्मच दूध या पानी
- 2 बड़े चम्मच दानेदार चीनी
- 1⁄8 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- एक चुटकी नमक
- एक स्कूप वनीला आइसक्रीम

विधिः
1. एक कप में सारी सामग्री डालें और अच्छे से हिला लें। ध्यान रहें कि सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं। गुठलियां होने पर केक सही नहीं बनेगा।
2. अब मिश्रण को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।
3. कप केक तैयार हैं। गार्निश के लिए इस पर वनीला आइसक्रीम का स्कूप डालें।
4. सर्व करें और कप केक का मजा लें।

 

Related News