25 APRTHURSDAY2024 6:54:56 AM
Nari

बच्चों के साथ यूं सैलिब्रेट करें क्रिसमिस

  • Updated: 25 Dec, 2016 06:45 PM
बच्चों के साथ यूं सैलिब्रेट करें क्रिसमिस

पेरेंटिंग:  त्यौहार को मनाने का असली मजा बच्चों के साथ ही आता है। इनके बिना सब अधूरा सा लगता है। अगर वहीं घर में क्रिसमिस पार्टी रखी हो तो बच्चे न हो तो बात कुछ जमती नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप क्रिसमिस डे को खूब इंजाय करेंगे। 

- ड्रैस कोड 

क्रिसमिस पार्टी मे बच्चों के लिए ड्रेस कोड रखें। सभी बच्चों को एक जैसी ड्रैस वियर करवाएं। 

- फोटोशूट करवाएं 

क्रिसमिस के दिन बच्चों को घूमाने के लिए किसी मॉल में ले जाए। सैंटा क्लॉज के साथ तस्वीए खिचवाए। और क्रिसमस ट्री के पास पूरे परिवार का फोटोशूट करवाएं। 

- बच्चों को आजादी दें

बच्चों को इस दिन उनकी पसंद की ड्रिंक पीने की आजादी दें। काउंटर पर स्मूदी या कॉफी बार तैयार करें। फिर उन्हें कहें की वो अपनी फेवरेट ड्रिंक ऑर्डर करें, बदले में उन्हें अपनी पॉकेट मनी का एक हिस्सा देना होगा। किसी होटल जैसा माहौल घर बनाएं। 

- गरीब बच्चों में गिफ्ट्स बांटें 

 अपने बच्चों के हाथों गरीब बच्चों की गिक्ट्स और कपड़े दिलाए। इससे बच्चों की खुशी मिलती है। 

Related News