18 APRTHURSDAY2024 11:04:30 PM
Nari

Bucket Decoration: घर को दें नई लुक

  • Updated: 30 Mar, 2017 03:18 PM
Bucket Decoration: घर को दें नई लुक

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): घर की साज सजावट के लिए जरूरी ही नहीं कि बाजार से ही चीजों को ही खरीद कर लाया जाए। इसके लिए घर पर ही पड़ा सामान इस्तेमाल करके सजावट की जा सकती है। इससे घर की सजावट भी हो जाएगी और सामान भी अच्छे से यूज हो जाएगा। आज हम जिस डैकोरेटिव आइटम की बात कर रहे हैं वो है बाल्टी। 
 

आप घर पर पड़ी पुरानी बाल्टी को पेंट करके एक थीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें पौधे उगा सकते हैं। किंचन में सब्जियों और फलों को डाल कर रख सकते हैं। इसके अलावा घर पर इधर-उधर बिखरे पड़े खिलौनों को डैकोरेटिव बाल्टी में डाल सकते हैं। 
 

इस तरह से आप छोटे-छोटे साइज की बाल्टी को खूबसूरत पेंट और डिजाइनिंग करके पार्टनर को प्यार भरे मैसेज भी लिख सकते हैं। बच्चों की बर्थ डे पार्टी में इस डैकोरेटिव थीम के साथ सजावट कर सकते हैं। इसके अलावा बाल्टी पर कार्टून, डिजनी, फ्लावर, क्लो क्राफट,वैजीटेबल पेटिंग से अपनी क्रिएटीविटी दिखा सकते हैं। 


 

Related News