25 APRTHURSDAY2024 6:46:19 AM
Nari

नवजात बच्चों को कब और कैसे करवाएं टूथब्रश

  • Updated: 12 Apr, 2018 01:59 PM
नवजात बच्चों को कब और कैसे करवाएं टूथब्रश

छः महीने के बाद बच्चे के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। इन छोटे-छोटे दांतो की मुस्कराहट सभी को अपनी तरफ अट्रैक्टिव कर लेती है लेकिन जब आप इन्हें साफ नहीं करते तो यह गंदे और खराब होने शुरू हो जाते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की बीमारियां घेरने लगती है। इसे साफ और स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी खास करके पेरेंटस की होती है। आइए जानिए बच्चों के दांत कब और कैसे साफ करें।

दांतो की सफाई के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल

1. सॉफ्ट टूथब्रश
बच्चों के दांत साफ करने के लिए सॉफ्ट और छोटे ब्रश का इस्तेमाल करें जो स्पैशल बच्चों के लिए हो। दांतो की सफाई के लिए उंगली का प्रयोग न करें क्योंकि इससे बच्चे के दांत अच्छे से साफ नहीं होते।

2. फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट
बच्चों के लिए फ्लोराइडयुक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। यह बिना किसी फ्लेवर और स्वाद की होनी चाहिए।

इस तरह करें दांतो की सफाई

बच्चे को गोद में लेकर सोफे या बैठ जाएं ताकि उसके मुंह के अंदर अच्छी तरह से देख जा सकें।

अब ठंडे पानी में टॉबल को भिगोकर बच्चे के दांत और मसूड़ो की सफाई करें। इसके लिए आप टॉवल की जगह डेंटल वाइपस(wipes) का भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे दांतो पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी।

अब टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगा कर धीरे-धीरे दांतो और मसूड़ो को साफ करें ताकि इस पर लगे बैक्टीरियां अच्छी तरह से साफ हो जाएं।

ब्रश करने के बाद बच्चे की जीभ बिना दबाव के साफ करें क्योंकि इसके ऊपर भी दूध की परत जमी होती है।

इसके बाद ब्रश को धोकर धूप में सूखा कर ढक्कर रख दें।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News