20 APRSATURDAY2024 10:41:54 AM
Nari

पिक्चर फ्रेम बनाने के लिए इस तरह करें पुरानी बोतल का इस्तेमाल

  • Updated: 17 Dec, 2017 03:50 PM
पिक्चर फ्रेम बनाने के लिए इस तरह करें पुरानी बोतल का इस्तेमाल

घर की दीवारे तब और भी खूबसूरत लगती हैं जब इन पर तस्वीरे लगा दी जाए। इनके लिए लोग ट्रेंडी फोटो फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में आजकल बहुत तरह के फोटो फ्रेम आप आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन घर पर पड़ी कांच की पुरानी बोतलों से भी बहुत अच्छे फ्रेम बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी और परिवार की तस्वीरों को लगा सकते हैं। आइए जानें किस तरह से बनाएं पिक्चर फ्रेम। 
PunjabKesari

जरूरी सामान
हॉट-ग्लू गन,
पेंट ब्रश और पेंसिल
वाइन की खाली बोतल
छोटे-छोटे सीशेल्स
रेत
तांबे का वायर
कॉर्क
PunjabKesari

इस तरह बनाएं फ्रेम
1. सबसे पहले बोतल को अच्छे से साफ कर लें और सूूखा लें। 
2. इसमें रेत और सीशेल्स डालें। रेत को आप कागज का कोण बनाकर भी आसान से डाल सकते हैं। 
3. अब फोटो को गोल मोड कर बोतल में डालें और वायर की मदद से इसे सीधा करें। 
4. इसके बाद हॉट-ग्लू गन की सहायता से शेल को कॉर्क के ऊपरी हिस्से पर चिपकाएं और बॉटल के भीतर पहुंचा दें।
5. बोतल के ऊपरी हिस्से को वायर के साथ लपेट दें। 
 

Related News