20 APRSATURDAY2024 6:16:46 AM
Nari

सितम्बर में घूमने के लिए बैस्ट हैं ये Tourist Spot

  • Updated: 08 Sep, 2017 06:22 PM
सितम्बर में घूमने के लिए बैस्ट हैं ये Tourist Spot

छुट्टियों में लोग घूमने के लिए लोग पहाडी इलाकों में जाते हैं लेकिन लोगों की भीड़ होने के कारण इन जगहों पर घूमने का मजा नहीं आता। कुदरती नजारों को मजा लेना चाहते हैं तो आप छुट्टियों की बजाय वर्किंग डे में घूमने जाएं। इससे आप अच्छे से एंज्वाय कर पाएंगे। ऑफ सीजन में घूमने का मन है तो निकल जाएं इन जगहो पर और हो जाएं तरोताजा। 

1. चेरापुंजी, मेघालय
प्राकृति की गोद में बसा हुआ यह शहर बहुत खूबसूरत है। हरी भरी वादियों का नजारा करीब से देखना चाहते हैं को जून से सितंबर तक का समय इस जगह पर घूमने के लिए बैस्ट है। 

2. गोवा
गोवा के बीच पर मस्ती करने का मन है तो मई से सितंबर में कभी भी वहां पर जा सकते हैं। पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए गोवा अच्छी जगह है। 

3. कच्छ का रन
किसी राज्य के लोगों की परंपराओं और रीति-रिवाजों को करीब से जानना चाहते हैं तो कच्छ का रन आपके लिए बैस्ट है। वहां का नजारा बेहद खूबसूरत है और इस जगह पर जाने के लिए ऑफ सीजन से अच्छा कोई समय नहीं है। 

4. पनमुड़ी हिल्स, केरल
केरल पूरी तरह से कुदरत से जुड़ी हुई जगह है। जहां हर तरफ हरियाली,खुशनुमा मौसम प्राकृति के करीब होने का अहसास करवाते हैं। जून से सितंबर केरल के पनमुड़ी हिल्स में घूमने का बैस्ट समय है। 
 

Related News