25 APRTHURSDAY2024 12:39:50 PM
Nari

बुरी नजर से ही नहीं, बीमारियों से भी दूर रखता है नींबू-मिर्च

  • Updated: 23 Jul, 2017 11:20 AM
बुरी नजर से ही नहीं, बीमारियों से भी दूर रखता है नींबू-मिर्च

अधिकतर लोग बुरी नजर से बचने के लिए घर और ऑफिस के बाहर नींबू मिर्च लटकाते हैं। हाल में ही एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है। यह सिर्फ बुरी नजर से ही नहीं बल्कि शरीर को कई बीमारियों से भी दूर रखता है। आज हम आपको बताते है कि घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या फायदे मिलते है।


नींबू-मिर्च से मिटता है वास्तु दोष
शनिवार के दिन सुबह एक नींबू और सात मिर्च को धागे से बांधकर दरवाजे पर लटकाया जाता है और हर हफ्ते बदला जाता है। नींबू-मिर्च बुरी नजर से बचाने के साथ-साथ वास्तुदोष को भी मिटाता है। घर के आसपास नींबू का पेड़ होने से वातावरण शुद्ध रहता है जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। वहीं शहरों में हर घर में नींबू का पेड़ नहीं होता इसलिए नींबू मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। 

बीमारियों को रखें दूर
नींबू एक तरह एयर प्यूरीफायर का काम करता है, जिससे बीमारियां शरीर से दूर रहती है। मिर्च की तीखी खुशबू भी हवा को साफ रखने का काम करती है। 

Related News