25 APRTHURSDAY2024 5:57:36 PM
Nari

नाभि में छुपा है सुंदर चेहरे का राज!

  • Updated: 27 Feb, 2017 05:22 PM
नाभि में छुपा है सुंदर चेहरे का राज!

ब्यूटी  :  बैली बटन यानि पेट की नाभि हमारे शरीर का बहुत ही दिलचस्प भाग है। इसका सीधा संबंध हमारे चेहरे से होता है, इसलिए आप अपनी किचन में मौजूद अलग-अलग तरह के तेलों को नाभि पर लगाकर त्‍वचा से जुड़ी काफी समस्‍याओं से राहत पा सकते हैं। 


1. नीम का तेल
मुहांसो से परेशान हैं तो नाभि पर रोजाना नीम का तेल लगाएं। रोजाना इस तेल के इस्तेमाल से चेहरे के मुंहासे साफ हो जाएंगे।


2. बादाम का तेल
मौसम में बदलाव के कारण त्वचा की रंगत खराब हो गई है तो रोजाना नाभि पर बादाम का तेल लगाएं। इससे त्वचा पर चमक आ जाएगी। 


3.सरसों का तेल
फटे होठों से परेशान हैं तो रोजाना नहाने के बाद नाभि पर सरसों का तेल लगाएं। इससे होंठ नर्म और मुलायम हो जाएंगे।


4.नारियल और जैतून का तेल
नाभि पर नारियल और जैतून के तेल रोजाना लगाने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है।


5. अल्कोहल
सर्दी,खांसी और जुखाम से परेशान हैं तो रूई के फाहे में अल्कोहल का 1-2 बूंद लगा कर नाभि पर लगाएं। 


6. मक्खन
गाय के दूध से बना मक्खन नाभि पर लगाने से त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है। 
 

Related News