25 APRTHURSDAY2024 10:47:28 PM
Nari

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं! अब टमाटर से पाएं ग्लाेइंग स्किन

  • Updated: 28 Aug, 2017 02:17 PM
महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं! अब टमाटर से पाएं ग्लाेइंग स्किन

ग्लाेइंग स्किन के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती। मंहगे से मंहगा ब्यूटी प्राेड्क्स इस्तेमाल करती है, पार्लर में ढेराें रुपए बर्बाद करती हैं, ताकि सुंदर दिख सके। लेकिन क्या अाप जानते हैं कि मंहगे ब्यूटी प्राेडक्ट्स की जगह किचन में अाम इस्तेमाल हाेने वाला टमाटर अापकाे ग्लाेइंग स्किन दे सकती है। जी हां, यह हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं। 

जानें स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं टमाटरः-

- ब्लैकहैड्स 
टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर रगड़कर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे त्वचा तरोताजा रहेगी और ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे।
PunjabKesari
- डार्क सर्कल्स 
टमाटर और नींबू के रस मिलाकर रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाए। 15 दिनों तक ऐसा दिन में दो बार करने पर अापके डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे।
PunjabKesari
- टैनिंग
टमाटर के गूदे को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे ठंडें पानी से धो लें। इसके रोजाना इस्‍तेमाल से टैनिंग दूर हाेगी और त्वचा के पोर्स खुलेंगे।

 

Related News