16 APRTUESDAY2024 10:42:43 PM
Nari

चेहरे पर मौजूद रैशेज से छुटकारा दिलाएं इमली और प्रॉबल्म भी होगी कम

  • Updated: 03 Nov, 2017 05:30 PM
चेहरे पर मौजूद रैशेज से छुटकारा दिलाएं इमली और प्रॉबल्म भी होगी कम

भारतीय खाने में खट्टी-मीठी अपनी का स्वाद ही अलग है। यह खाने का चटपटा ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट भी बना देती है। वहीं इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी है और ब्यूटी बेनिफिट्स की बाद करें तो वह भी काफी अधिक है। आज हम इमली से होने वाले सौंदर्य लाभ के बारे में बताएंगे जो किसी- किसी को ही मालूम होंगे। 


रैशेज हटाएं
धूप और प्रदूषण के कारण स्किन पर रैशेज दिखने लगते है जिसको इमली की मदद से हटाया जा सकता है।

इस्तेमाल करने का तरीका
100 मि.टी पानी में 30 ग्राम इमली गर्म करें। फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 बार करें। इससे रंगत भी निखरेगी और रैशेज की समस्या भी दूर होगी। 

डार्क सर्कल
डार्क सर्कल की समस्या बहुत सी महिलाओं को होती है। इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर आप बिना अधिक मेहनत किए डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहते है तो इमली का इस्तेमाल करें। 

इस्तेमाल करने का तरीका
इमली को पानी में मिलाकर गला लें। फिर इसमें शहद, एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर लगाएं। कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स रिमूव होंगे। 

दाग-धब्बे हटाएं
इमली जख्मों को जल्दी भरने का काम करती है। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम होते है। 

इस्तेमाल करने का तरीका 
अगर चेहरे पर कोई एलर्जी या दाग-धब्बे नजर आए तो इमली और नीम को मिक्स करके पेस्ट बनाएं। फिर चेहरे पर लगाएं। 

झड़ते बाल कम 
इमली बालों को विटामिन C प्रदान करती हैं जिससे बालों का झड़ना कम होता है। 

इस्तेमाल करने का तरीका
रात को इमली को पानी भिगोकर रखें। फिर सुबह उठकर इमली के पल्प को बालों में लगाएं और कुछ देर के बाद उसी पानी से बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। बालों का झड़ना कम होगा।  
 

Related News