19 APRFRIDAY2024 8:59:55 PM
Nari

Beautiful ! कुछ अलग ही डिजाइन्स से बने है दुनिया के ये फाउंटेन

  • Updated: 29 May, 2017 02:40 PM
Beautiful ! कुछ अलग ही डिजाइन्स से बने है दुनिया के ये फाउंटेन

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुनिया में बहुत सी एेसी चीजें हैं जो कुछ अजब-गजब और अनोखी होने के कारण आर्कीटेक्ट की मिसाल बनी हुई है। अच्छा आर्कीटेक्ट बिना समय की परवाह किए एेसी अद्भुत बिल्डिंगस,पुल ,मूर्तियां बनाता है, जिसे देखने वाला अपनी उंगलियां जबड़ो तले दबा देता है। वे अपने विशेष कला के कारण एक मिसाल बन जाती हैं। धीरे-धीरे फिर उन्हें अजूबों में शामिल कर लिया जाता है। आज हम आर्कीटेक्ट का बेहतरीन नमूना पेश करने वाले फाउंटेनस की बात कर रहे हैं। जिन्हें देखकर हम उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते। आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारे के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप इन तस्वीरों में देखकर वहां पर इन छुट्टीयों में जरूर जाना चाहोगे।

स्वारोवस्की फव्वारा, ऑस्ट्रिया (Swarovski fountain, Austria)

PunjabKesari
यह फाउंटेन ग्लास-कवर फव्वारे ढलान में बनाया गया है। पानी इसके दिखाई देने वाले मुंह के आगे से निकलता है।

फाउंटेन ऑफ वेल्थ, सिंगापुर (The Fountain of Wealth, Singapore)

PunjabKesari
यह फाउंटेन 1998 में गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड में सबसे बड़े फाउंटेन के नाम से दर्ज है। यह सिंगापुर के सबसे बड़े शाॅपिंग माल में बना हुआ है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

71 फाउंटेन, यूएसए (71 Fountain, USA)

PunjabKesari

Divers Fountain, United Arab Emirates

PunjabKesari

Metalmorphosis मिरर फाउंटेन, यूएसए (Metalmorphosis Mirror Fountain, USA)

PunjabKesari

The Volcano Fountain, United Arab Emirates

PunjabKesari

Dubai Fountains, United Arab Emirates

PunjabKesari

 

Related News