20 APRSATURDAY2024 10:46:03 AM
Nari

जन्नत से कम नहीं इस देश का स्लम एरिया, तस्वीरें देखें तो जानें

  • Updated: 23 May, 2017 01:32 PM
जन्नत से कम नहीं इस देश का स्लम एरिया, तस्वीरें देखें तो जानें

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग)-  इंडोनेशिया में घूमने के लिए वाइल्ड लाइफ का आप करीब से मजा ले सकते हैं लेकिन इस देश में एक ऐसी जगह भी है जो कुदरती रूप से सुंदर नही है। इस गंदी बस्ती को लोगों ने खूबसूरत बनाया है। इनकी काबलियत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां चाह वहां राह। 

PunjabKesari

पहले जिस जगह पर स्लम एरिया हुआ करता था अब (Kampung Pelangi)  नाम की यह जगह लोगो में खूब चर्चित है। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है। इसे अब रेनबो(Rainbow Village) के नाम से भी जाना जाता है। 

PunjabKesari

 


इंडोनेशिया के सेमरांग शहर में सेंट्रल जावा नाम की एक कम्युनिटी ने गंदी बस्ती को खूबसबरत टूरिस्ट प्लेस में बदलने का काम किया। पहले यहां पर लोग आने से कतराते थे लेकिन अब इसकी खूबसूरतू देखकर लोग यहां दूर- दूर से आते हैं। 

PunjabKesari

इस बस्ती को ठीक करने में करीब 22 हजार हजार डॉलर का खर्च आ चुका है। अब यहां पर खूबसूरत रास्ते,सुंदर चित्रकारी और खुशनुमा माहौल देखने को मिलता है। 
 

Related News