24 APRWEDNESDAY2024 12:21:05 AM
Nari

किसी लग्जरी होटल से कम नहीं इन एयरपोर्टस की खूबसूरती

  • Updated: 09 Apr, 2018 03:14 PM
किसी लग्जरी होटल से कम नहीं इन एयरपोर्टस की खूबसूरती

एक देश से दूसरे देश घूमने जाना हो तो एयरपोर्ट से हवाई जहाज में जाना पड़ता है। हवाई जहाज में घंटों लंबा सफर भी आराम से किया जा सकता है। जिस तरह से तकनीक में लगातार सुधार आता जा रहा है वहीं लोगों की मुश्किले भी कम हो रही हैं। दुनिया में कुछ हवाई अड्डों को इतनी ज्यादा खूबसूरती के साथ बनाया गया है कि देखने में वे किसी आलीशान होटल से कम नहीं लगते। 

 

1. सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा

PunjabKesari
सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है। यहां पर हवाई अड्डे के बाहर बना गार्डन बहुत अच्छा लगता है। इस हवाई अड्डे से आप दुनिया की 200 जगहों पर सैर के कर सकते हैं। 
 

2. टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

PunjabKesari
टोक्यो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी दुनिया के आलीशान एयरपोर्ट में शामिल है। यहां पर हर साल 60 मिलीयन से ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं। 
 

3. इंचन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

PunjabKesari
यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यह बहुत खुबसूरत और लग्जरी है। 
 

4. हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
यहां पर यात्रा करने के साथ-साथ टूरिस्ट शॉपिंग,पार्टी,मस्ती और खाने-पीने का मजा ले सकते हैं। 
 

5. म्यूनिख हवाई अड्डा

PunjabKesari
यह हवाई अड्डा बहुत बड़ा और खूबसूरत है। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News