25 APRTHURSDAY2024 6:42:17 AM
Nari

केले के छिलके से होगा सोरायसिस इलाज! (Pix)

  • Updated: 26 Nov, 2016 11:42 AM
केले के छिलके से होगा सोरायसिस इलाज! (Pix)

सोरायसिस या अपरस एक त्‍वचा रोग है, जो आपके शरीर के किसी भी हिस्‍से जैसे पीठ, गर्दन, पैरों और यहां तक मुंह को भी प्रभावित कर सकता है। यह बहुत दर्दनाक रोग हैं।सोरायसिस की समस्‍या होने पर त्‍वचा पर लाल रंग के परतदार पैच हो जाते हैं और इससे रोग से प्रभावित जगह पर खुजली होने लगती हैं। इस तरह का रोग होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। आप चाहे तो घर में भी इसका घरेलू उपचार करके देख सकते है। जी हां, आज हम आपको केले के छिलके से इस रोग का घरेली इलाज बताएंगे, जिससे काफी हद तक आराम मिलेगा।  

 


केले के छिलके से सोरायसिस इलाज 

1. केले और तारकोल का पेस्ट

इस पेस्ट को बनाने के लिए कुछ केले के छिलको तो छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में तारकोल मिला लें। फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाकर रगड़े और आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें। 
 

Related News