25 APRTHURSDAY2024 10:03:11 AM
Nari

एेसे बनाएं प्यार और करियर में बैलेंस

  • Updated: 30 Jun, 2017 11:53 AM
एेसे बनाएं प्यार और करियर में बैलेंस

पंजाब केसरी (रिलेशनशिप) : जिंदगी में प्यार का होना बहुत जरुरी है लेकिन इसके साथ करियर का भी सही मुकाम में होना जरुरी है। इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के लिए भी समय निकालना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन अगर प्यार और करियर में सही तालमेल न हो तो रिश्ते खराब होना शुरू हो जाते हैं। इन दोनों के बीच तालमेल बैठा पाना आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है। एेसे में दोनों में बैलेंस बनाकर चलने में इन टिप्स को अपनाएं।


1. जिम्मेदारियां
अपने पार्टनर से अपनी आॅफिस की जुड़ी जिम्मेंदारियों के बारे में जरुर बताएं। इससे वो आपको समझेंगें और आपका पूरा साथ देंगें। 

2. मानसिक स्थिति
पहले तो आप अपनी जिंदगी की दोहरी जिम्मेंदारियों के लिए मानसिक रुप से तैयार रहें। किसी भी बात पर अपना धीरज न खोएं।

3. लंबी छुट्टी न लें  
अपने आॅफिस की जिम्मदारियों को ध्यान में रखते हुए ही छुट्टियां लें और ज्यादा लंबी छुट्टी न लें। एेसा करने से आपकी इमेज पर असर पड़ेगा।

4. छुट्टी में नो ऑफिस वर्क
अगर आप छुट्टी पर हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि घर पर आॅफिस का काम न करें और अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं।

5. प्लानिंग
सबसे पहले अपने दिन की शुरुआत एक अच्छी प्लानिंग से करें और सारा दिन कोशिश करें कि असी के अनुसार आपना काम करें।

6. नजरअंदाज न करें  
अपने काम के साथ साथ अपने प्यार भी ध्यान जरुर दें। अगर आपका साथी ऑफिस में आपको कॉल या मैसेज करें तो उन्हें नजरंदाज़ न करें इससे रिश्तों में कड़वाहट आना शुरू हो जाती है अगर उस समय आप काम में बिजी है तो बाद में कॉल और मैसेज का रिप्लाई जरुर दें।

Related News