25 APRTHURSDAY2024 3:52:16 PM
Nari

Baisakhi Special : ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखें स्टाइलिश

  • Updated: 13 Apr, 2018 02:03 PM
Baisakhi Special : ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखें स्टाइलिश

13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। ये दिन किसानों के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन फसल की रखवाली करने की चिंता खत्म हो जाती है। बैसाखी को मनाने के लिए पंजाब के लोग  ट्रैडिशनल  तरीके से तैयार होते हैं। लड़के भागड़ा और लड़कियां गिद्दा डालती है। पंजाब के अलावा भी भारत के अन्य राज्यों में इस दिन को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। अगर आप इस बार बैसाखी पर एक दम पारंपारिक तरीके से तैयार होना चाहते हैं तो यहां से आइडियां ले सकते हैं।

PunjabKesari

1. फुलकारी

PunjabKesari
अगर आपको भारी-भरकम सूट पहनना पसंद नहीं है तो आप सिंपल और कम कढ़ाई वाले सूटे के साथ फुलकारी ले सकते हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देगा।

 

2. पंजाबी जूती

PunjabKesari

PunjabKesari

पटियाला सूट या सिंपल सूट के साथ पंजाबी जूती आपकी पर्सनैलिटी को और भी निखार देगी। आपको मार्कीट में फुलकारी वर्क, घुंघरू, पॉम पॉम वाली जूती आसानी से मिल जाएगी।

 

3. एक्सेसरीज

PunjabKesari
एक्सेसरीज में मांग टीका, पायल, बैंग्ल्स पहन सकती हैं। बालों की चोटी करके परांदा भी लगा सकते हैं।


PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News