18 APRTHURSDAY2024 1:31:03 AM
Nari

इन टिप्स की मदद से घर को दे स्टाइलिश लुक

  • Updated: 21 Jun, 2015 05:11 PM
इन टिप्स की मदद से घर को दे स्टाइलिश लुक

- फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न हों, यदि रखने हों तो सबसे पहले सबसे छोटा और सबसे आखिर में बड़ा रखें ।

- अगर ड्राइंग रूम बड़ा हो तो चारों कोनों में नहीं तो दो कोनों में  हैंगिंग लैंप लगवाएं। ड्राइंग रूम में ट्यूब लाइट से परहेज करना बेहतर है ।

- ड्राइंग रूम में यदि दो खिड़कियों के बीच लंबा गैप हो तो वहां लंबी तस्वीरों की जगह चौड़ी तस्वीरों का प्रयोग करें । ऐसा करने से कमरा खाली-खाली नहीं लगेगा ।

- ड्राइंग रूम में फर्नीचर सदैव आकर्षक रखें । इसका डिजाइन परंपरागत हो या आधुनिक लुभावना होना चाहिए ।

- दीवार पर हाथ से सुंदर मोटिफ, बेल या फूल बनाएं । इस सजावट के बाद आपको वॉल-पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

- इन दिनों बाजार में सोफा कवर के लिए फ्लोरल फैब्रिक का अधिक चलन है । यह घर को मॉडर्न लुक देता है ।

- कलर्ड ग्लासेज और स्टोन्स का प्रयोग कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

- जगह बचाने के लिए कम जगह घेरने वाले फर्नीचर का प्रयोग करें । इसके अलावा आप जापानी स्टाइल के बैड का इस्तेमाल भी कर सकती हैं ।

- अगर जगह कम हो तो ड्राइंग रूम में कॉम्पैक्ट स्टूल बैड या चेयर बैड का इस्तेमाल करें ।

- सोफा कम बैड आजकल कई शेप में आ रहे हैं । बजट और आवश्यकता के हिसाब से इनका चयन करें ।

- साधारण सोफा सैट को कलरफुल कुशंस से सजाकर नई लुक दी जा सकती है ।

- मॉडर्न और ओल्ड वर्जन का फ्यूजन करने में संकोच न करें । इसके लिए पुराने जमाने के टैलीफोन या ग्रामोफोन को भी सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है ।

- ग्लास  हैंगिंग लाइट्स या फ्लोर स्टैंडिंग, स्टैंडर्ड लैम्प जैसी डैकोरेटिव लाइट्स के प्रयोग से कमरे की शोभा बढ़ जाती है ।

- घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने बजट के अनुसार हल्की-फुल्की एक्सैसरीज खरीदें जैसे ग्लास पीसेज, फ्लावर पॉट आदि ।

- पर्दों के लिए सिल्क, स्ट्राइप्ड, वर्टीकल स्ट्राइप वाले फैब्रिक का प्रयोग करना बेहतर है ।

- कमरे को बड़ा लुक देने के लिए छोटे पैटर्न व डिजाइन वाले कालीन का प्रयोग करें ।

- घर के फर्नीचर से लेकर कमरे के साजो-सामान तक के लिए गहरी लाइन वाला फैब्रिक चुनें । 

 

Related News