25 APRTHURSDAY2024 2:45:58 PM
Nari

त्वचा को चमकदार बनाएंगे ये नैचुरल सनस्क्रीन

  • Updated: 04 Jun, 2015 04:42 PM
त्वचा को चमकदार बनाएंगे ये नैचुरल सनस्क्रीन

नारियल तेल 
त्वचा का मित्र होने के साथ-साथ नारियल में सन प्रोटैक्शन फैक्टर (एस.पी.एफ.) भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है । सुबह-शाम नारियल तेल लगाएं तथा गोरी और सुंदर त्वचा पाएं ।

शीया बटर 

शीया बटर न केवल सनस्क्रीन की तरह काम करता है, बल्कि त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है । अत्यधिक संवेदनशील त्वचा के लिए यह बेहद उपयुक्त है । 

जोजोबा ऑयल 
जोजोबा ऑयल प्राकृतिक सनस्क्रीन है । इसे उचित मात्रा में लगाने से त्वचा काली नहीं पड़ती ।  

तिल का तेल 
तिल के तेल में कुदरती सन प्रोटैक्शन फैक्टर मौजूद है । यह त्वचा को काला होने से रोकता है । 

सनफ्लावर ऑयल 
सनफ्लावर ऑयल त्वचा में आसानी से समा जाता है और सूर्य की हानिकारक किरणों से इसकी रक्षा करता है । 

विटामिन-ई तेल 
विटामिन-ई के कैप्सूल में से तेल निकाल कर चेहरे एवं खुले भागों पर लगाया जा सकता है । यह त्वचा को चमकदार, पोषणयुक्त एवं मुलायम बनाता है ।

Related News