23 APRTUESDAY2024 4:17:21 PM
Nari

खूबसूरत त्वचा के लिए अपनाएं ये होममेड स्क्रब

  • Updated: 30 Apr, 2015 02:28 PM
खूबसूरत त्वचा के लिए अपनाएं ये होममेड स्क्रब

आप बहुत कम दाम में और खुद घर पर ही अपने लिए कुछ ऐसे स्क्रब एवं उबटन बना सकती हैं, जो पूरी तरह से शुद्ध होने के कारण आप को मनचाहा परिणाम भी देंगे ।

- त्वचा में सौम्यता लाने के लिए गर्म दूध में सूजी मिक्स कर के पेस्ट बना लें । फिर इस में चोकर, केला और दो से चार बूंद शहद मिक्स कर लें और इसे चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं । सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करके निकाल लें । नियमित रूप से इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर सौम्यता आएगी ।

- बाजार में आसानी से उपलब्ध कॉफी बींस को आप घर पर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं । तीन चम्मच ताजे पिसे कॉफी बींस, एक चम्मच दूध और थोड़ी सी खसखस डाल कर पेस्ट बना लें और इस से अपने चेहरे एवं गर्दन पर स्क्रब करें । ऐसा नियमित रूप से करने से त्वचा नर्म तथा सौम्य नजर आएगी । 

- एक चम्मच कैलेमाइन पाऊडर, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में कुछ दाने खसखस और मलाई मिक्स करके पेस्ट बना लें और रोजाना इस उबटन से चेहरे एवं गर्दन को स्क्रब करें ।

Related News