20 APRSATURDAY2024 10:55:59 AM
Nari

अकेले सफर करने जा रही हैं तो अपनाएं ये Tips

  • Updated: 15 Mar, 2015 05:08 PM
अकेले सफर करने जा रही हैं तो अपनाएं ये Tips

परीक्षा, इंटरव्यू या मार्कीटिंग वाली जॉब में महिलाओं को अक्सर अकेले सफर करना पड़ता है । अकेले सफर के दौरान यदि कोई मुश्किल आ जाए, तो समझदारी से काम लें...

- रास्ता भटक जाएं तो किसी फैमिली या ऐसी महिला से रास्ता पूछें जो बच्चों के साथ हो । यह जाहिर न होने दें कि आप खो गई हैं । साथ ही मैप देख कर रास्ता तलाशने की कोशिश करें ।

- जहां जा रही हैं उसके बारे पर्याप्त जानकारी जुटाएं, मैप लें व रास्ते, लैंडमार्क आदि के बारे में भी पता कर लें । दोस्तों एवं ट्रैवल एजैंट की मदद से उस जगह के मौसम, कल्चर और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के बारे में भी पता कर लें ।

- सफर के दौरान नए लोगों से मिलें तो उनसे बातचीत और दोस्ती तो करें, लेकिन अपना ट्रैवल प्लान या कोई निजी जानकारी उनके साथ शेयर न करें ।

- रात के समय अकेले सुनसान रास्तों, गलियों और दुकानों में न जाएं ।

- सफर की मौज-मस्ती में कई बार हम अपने परिवार को भूल जाते हैं, ऐसी गलती न करें । किसी भी नई जगह पहुंचने पर अपने परिवार को लगातार फोन करके नई जगह और अपने बारे में जानकारी देती रहें । 

Related News