25 APRTHURSDAY2024 8:23:45 AM
Fashion and Beauty

कलर्ड ज्वैलरी से निखारें रूप

  • Updated: 18 Oct, 2014 05:43 PM
कलर्ड ज्वैलरी से निखारें रूप

आभूषण हर नारी की तमन्ना होते हैं और खास अवसरों पर तो उसे खास ज्वैलरी ही पहननी पसंद होती है, जिसे पहन कर उसके रूप में चार-चांद लग जाएं। यही कारण है कि आजकल वे आभूषणों की लुक पर खास ध्यान देती हैं, जो उन्हें स्टाइल और स्टेट्स का काम्प्लीमैंट दे सकें। इस बार नियॉन और फ्लोरोसैंट कलर्ड ज्वैलरी ट्राई करें। 

- कलर्ड डायमंड स्टोन ज्वैलरी त्यौहार से लेकर पार्टी तक हर जगह पहनी जा सकती है।

- कलर्ड ज्वैलरी पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह आपकी पोशाक के रंग एवं स्टाइल से मैच करें।

- यदि हल्के या पेस्टल रंग की पोशाक पहन रही हैं तो मल्टी कलर्ड फ्लोरोसैंट ज्वैलरी ट्राई करें।

- एक ही रंग की पोशाक के साथ मल्टी कलर ज्वैलरी ही अच्छी लगेगी।

- यदि नैकपीस भारी है तो उसके साथ हल्के रंग की बैंगल्स एवं रिंग पहनें। 

- फ्लोरोसैंट कलर ज्वैलरी कैजुअल ड्रैसेज, डेनिम एवं स्कर्ट के साथ खूब जंचती है।

- एथनिक वियर्स के साथ हैवी प्रैशियस स्टोन ज्वैलरी पहनें।

- इंडो वैस्टर्न ड्रैस के साथ प्रैशियस स्टोन वाला एक स्टेटमैंट पीस ही काफी रहेगा।

- ब्राइट कलर की ड्रैस के साथ फ्लोरोसैंट एवं लाइट कलर की ड्रैस के साथ नियॉन कलर ज्वैलरी पहनें।

- जिस कलर की भी ज्वैलरी पहनें, वह आपके पूरे लुक को काम्प्लीमैंट करें।

—हेमा शर्मा, चंडीगढ़

Related News