20 APRSATURDAY2024 2:40:12 PM
Nari

करोड़ों रूपयों की लागत से बना Anil Ambani का बंगला, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

  • Updated: 14 Aug, 2017 04:59 PM
करोड़ों रूपयों की लागत से बना Anil Ambani का बंगला, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

अनिल अंबानी की गिनती मुंबई के सबसे अमीर लोगों में की जाती है। धीरूभाई अंबानी के बेटे और रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ। इनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रैस टीना मुनिम से हुई और इनके दो बच्चे अनमोल व अनशुल अंबानी हैं। रहन-सहन की बात करें तो अनिल अंबानी 5000 करोड़ रूपयों से बने आलीशान बंगले में रहते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesariअनिल अंबानी का बंगला 'The Sea Wind' दुनिया के सबसे मंहगे घरों में से एक है और घर की छत पर हैलीपैड बना हुआ है। इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के के.सी. कॉलेज से ग्रैजुएशन की और इसके बाद पेन्सिलवेनिया से एम.बी.ए. की पढ़ाई पूरी की।
PunjabKesariअनिल और टीना अंबानी को आर्ट्स और पेटिंग्स का काफी शौंक है। इसी वजह से उनके बंगले में कई क्रिएटिव चीजें देखने को मिलेंगी। उनके बंगले में एम.एफ. हुसैन सहित कई फेमस आर्टिस्ट्स की पेटिंग्स लगी हैं।
PunjabKesariखाने के शौकिन अनिल अंबानी ने अपने घर में ही छोटा-सा रैस्टोरेंट टाइप रूम बनाया है।
PunjabKesari
PunjabKesari
 

Related News