25 APRTHURSDAY2024 6:13:54 AM
Nari

डिनर टेबल पर डिफरेंट तरीके से रखें नैपकिन

  • Updated: 17 Apr, 2018 06:20 PM
डिनर टेबल पर डिफरेंट तरीके से रखें नैपकिन

हर स्पैशल दिन को चिल करने के लिए लोग अपने घर में पार्टी रखते है। रिश्तेदारों को डिनर पर इनवाइट करते है। बर्थडे पार्टी हो या फैस्टिवल का जश्न, इन्हें एन्जॉय करने के लिए पार्टी की तैयारियां भी ठीक से होनी चाहिए, ताकि घर आए मेहमान आपकी पार्टी को लंबे समय तक याद रख सकें। पार्टी में दो चीजें ज्यादा मायने रखती है जैसे डैकोरेशन और डिनर। 

PunjabKesari
अगर बात डिनर टेबल डैकोरेशन की करें तो वहां प्लेट्स लेकर नैपकिन को सजा कर रखना भी जरूरी है, ताकि खाने का मजा दोगुणा बढ़ जाएं। अगर आप भी अपने घर में पार्टी रखने वाले है तो इस बार डिनर टेबल पर नैपकीन को क्रिएटिव तरीके से सजाएं, ताकि सभी मेहमान आपकी तारीफ करने को मजबूत हो जाए। आज हम आपको डिनर टेबल पर नैपकीन सजाने के डिफरैंट-डिफरैंट आईडिया देंगे, जिनसे सभी इम्प्रैस भी होंगे। 


1. Bunny स्टाइल से नैपकीन को फोल्ड करके रखें। 

PunjabKesari

2. अगर आपको आसान नैपकीन फोल्ड तरीका चाहिए तो Pinwheels स्टाइल से नैपकीन को फोल्ड करके रखें। 

PunjabKesari

3. आप चाहे तो Holiday Crown की तरह नैपकीन को प्लेट में सजा सकते है और उसे हरियाली के लिए इस तरह सजा सकते है। 

PunjabKesari

4. फ्लॉवर शेप में नैपकीन को फोल्ड करके रखें। इससे प्लेट्स और डिनर टेबल की खासियत और बढ़ जाएंगी। 

PunjabKesari

5. Triple Pocket स्टाइल से नैपकीन फोल्ड करके रखें। फिर इसमें अलग-अलग चम्मच तो इस खूबसूरत तरीके से डालें। 

PunjabKesari

Related News