25 APRTHURSDAY2024 9:44:32 PM
Life Style

इन फेमस जगहों पर महिलाओं की है No Entry

  • Updated: 13 Jun, 2017 01:50 PM
इन फेमस जगहों पर महिलाओं की है No Entry

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल)- हमें दुनिया में अजीब-अजीब तरह के रस्मों रिवाज से  जुड़ी बातें सुनने को मिलती ही रहती है। कहीं खाने को कहीं कपड़ों और लाइफस्टाइल को लेकर अलग-अलग तरह की रस्में निभाई जाती हैं। आज हम दुनिया की कुछ ऐसी जगहों की बात कर रहे हैं जहां पर औरतों के जाने पर पाबंदी है। इन जगहों पर सिर्फ पुुरुष ही जा सकते हैं। 


1. माउंट ओमिन, जापान

PunjabKesari
जापान का यह मठ दुनिया भर में मशहूर है लेकिन यहां पर औरतों के जाने पर पाबंदी है। 1300 सालों से चली आ रही इस परंपरा को लोग आज भी निभाते हैं। 


2. अय्यप्पन मंदिर, केरल

PunjabKesari

आज के जमाने में लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी भागीदार निभा रही हैं लेकिन यहां पर केरल में स्थित अय्यप्पन मंदिर में औरतों का जाना मना है। यहां पर 6 से लेकर 60 साल की उम्र की महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकती। 
 

3. बर्निंग ट्री क्लब, यूएस

PunjabKesari
यह जगह बहुत खूबसूरत है लेकिन यहां पर सिर्फ पॉलिटिशन और सुप्रीम कोर्ट के जज ही जा सकते हैं और औरतों को यहां पर नो एंट्री जोन में रखा गया है। 
 

5. टू डी, फ्रांस

PunjabKesari

फ्रांस में हर साल होने वाली यह प्रतियोगिता सिर्फ मर्दों के लिए ही होती है। औरतोें को इसमें हिस्सा लेना मना है। 


6. सोकर स्टेडियम, ईरान

PunjabKesari

ईरान का यह फुटबॉल स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। यहां पर किसी भी हाल मेें औरतों के जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। 
 

Related News