20 APRSATURDAY2024 6:51:17 AM
Life Style

अनोखे डिजाइन्स से बनी हैं ये इमारतें

  • Updated: 21 Mar, 2017 04:37 PM
अनोखे डिजाइन्स से बनी हैं ये इमारतें

लाइफस्टाइल: इंसान को लाइफ में रोटी, कपड़े और मकान की जरूरत होती है। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का आशियाना हो, ताकि वह अपने घर का इंटीरियर अपनी मर्जी से लगा सकें और अच्छे से सजा सकें। जब उसे छोटा सा आशियाना मिल जाता है तो वह और बड़े सपने देखने लगते है। 

 

टैक्नालाजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज लोग अपने घरों को नए-नए तरीके से बनवा रहे है। दुनिया में ऐसी इमारते है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन वहीं कुछ इमारते ऐसी है, जिनको देखर लगता है कि इसको बनाने वाले का दिमाग कितना है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ऊट-पंटाग तरीके से बने घर और इमारतें दिखाएंगे, जिनको देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे।  

 

1.Basket House, Ohio

ओहियो बास्केट शेप में बनी यह बिल्डिंग देखने में काफी खूबसूरत लगती है। 

2.Niteroi Contemporary Art Museum, Brazil

ब्राजील में बना यह म्यूजियम काफी अनोखे ढंग से डिजाइन किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंन्द्र रहा है। 

3. House Attack, Vienna, Austria

Austria के विएना में बना हाउस अटैक ऐसे लगता है जैसे घर की इमारत से गिरने वाला है। 

4. The Piano House, Anhui, China

चीन अपने अनोखे आविष्कार के लिए दुनिया भर में मशहूर है, इसी का एक अनोखा आविष्कार एन्हुई में बना पियानो हाउस है। 

Related News